About Us
हमारे बारे में !
Kishor Kumar Gupta
हेल्लो फ्रेंड्स, ( indiamehelp.com ) पर आपका स्वागत है. सबसे पहले मैं अपने बारे में परिचय करा दूँ. मेरा नाम किशोर कुमार गुप्ता है. और मैं ( indiamehelp.com ) का एडमिन और ओनर हूँ. मेरा होम टाउन बिहार (भारत) में है, पर मैं उड़ीसा (भारत) में रहता हूँ. मेरा बचपन बिहार (भारत) में गुजरा है. और मुझे अपने बिहार और वहां के लोगो से बहुत प्यार है.
दोस्तों जैसा की मैंने बताया है कि मेरा होम टाउन बिहार है. तो इसीलिए मेरा हिंदी भाषा से बहुत ही ज्यादा लगाव है. और जैसा की आपलोग जानते ही हैं कि भारत में ज्यातर लोग हिंदी बोलते है. और भारत की राष्टीय भाषा हिंदी है. दोस्तों मुझे पढने का उतना मौका नहीं मिला। मैं कम पढ़ा लिखा हूँ.
कम पढ़ा लिखा होने के कारन मेरा इंग्लिश उतनी अच्छी नहीं है. और मुझे अक्सर इंग्लिश पढने या लिखने में परेशानी होती थी, और है. इसीलिए मैंने सोचा की क्यूँ न जिन लोगो की इंग्लिश अच्छी नहीं है, जो लोग इंग्लिश भाषा अच्छे से पढ़ या लिख नहीं पातें, उनलोगों को हिंदी में जानकारी दी जाये, और हेल्प की जाये।
और यही सोच कर मैंने ( indiamehelp.com ) ब्लॉग/वेबसाइट बनाई है. और अगर आपकी भी इंग्लिश अच्छी नहीं है, और आप भी इंग्लिश ना आने की वजह से कुछ कर नहीं पातें हैं, त आप सही ब्लॉग/वेबसाइट पर है.
About Indiamehelp.com
( indiamehelp.com ) एक हिंदी प्रेमियों के लिए ब्लॉग/वेबसाइट है, जहाँ पर आप प्रमुख रूप से खुद का ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं, ब्लॉग/वेबसाइट की सेटिंग कैसे करते है. वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाते है. इन्टरनेट पर फेसबुक अकाउंट, गूगल ईमेल id, etc कैसे बनाते हैं.
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं. ब्लॉग/वेबसाइट से पैसे कैसे कमाते हैं. गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है. अफलेटिंग मार्केटिंग क्या होता है, और अफलेटिंग मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है. फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इन्टरनेट से संबंधित जानकारी और हेल्प हिंदी और हिंगलिश में की जाती है.
आप चाहें त हमसे Contact Us Page फॉर्म से संपर्क कर सकतें है. या हमारा ईमेल पता feedback@indiamehelp.com पर हमें ईमेल भी कर सकतें हैं. आप ( indiamehelp.com ) के कोई भी आर्टिकल पढने, न्यूज़ या कोई भी जानकारी छुट न जाए, इसलिए हमारे ब्लॉग, वेबसाइट को जरुर सब्सक्राइब करें।
आपका सहयोग –
मेरा यही मानना है की सबको साथ ले कर चलना चाहिए. मुझसे जहाँ तक हो सकता है आपलोगों की सहायता करने की कोशिश करता हूँ. चाहे वो मेरी साईट पर किसी पोस्ट के माध्यम से हो, या साईट पर कमेंट्स के माध्यम से या Facebook या कोई और सोशल साईट के माध्यम से। मुझसे जहाँ तक होता है, आप लोगो को सहायता करता रहता हूँ.
अगर आप मेरा सहायता करना चाहते है. तो आपका स्वागत है. कहने का मतलब आप भी मुझे सहायता कर सकते है. अगर आपने मेरे साईट से अभी तक कुछ सिखा है, या यूँ कहें की जाना है, तो हमारे Facebook Page पर अपने दोस्तों को Invite करके, और हमारे Facebook ग्रुप India Me Help Facebook Group में अपने दोस्तों को ऐड कर के कर सकते है.
आप चाहे तो हमारे द्वारा शेयर किये गए पोस्ट को जो भी पोस्ट आपको पसंद आये उस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर कर के भी कर सकते है. अगर आपको indiamehelp.com पर शेयर किये गए पोस्ट पसंद है. और अगर आप मेरे द्वारा शेयर किये गए पोस्ट को अपने ईमेल एड्रेस के इनबॉक्स मे प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे इस साईट को सब्सक्राइब कर सकते है.
इसके अलावा आपको बताते चले की अगर आप अपने पोस्ट को हमारे साईट पर पब्लिश करना चाहते है, तो आपका स्वागत है. हम आपके पोस्ट को आपका और आपके साईट का पूरा क्रेडिट दे कर आपके पोस्ट को पब्लिश करेंगे. आप अपने पोस्ट को दिए गए ईमेल एड्रेस admin@indiamehelp.com पर मेल कर सकते है धन्यवाद।
Follow Us
Admin Contact Number —- +919090062359
Twitter —- India Me Help
Email —– admin@indiamehelp.com
Facebook Group —- India Me Help
Facebook Page — India Me Help
Admin Facebook Account — Kishor Kumar Gupta