हेलो दोस्तों indiamehelp.com पर आपका स्वागत है. दोस्तों इंडिया में हेल्प एक ऐसी वेबसाइट है, जिसपर ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब, गूगल एडसेंस, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, गूगल प्लस, घर बैठे इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए, और इंटरनेट से जुड़ी पोस्ट की जाती है.

जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है, की वेबसाइट का मकसद अपने साइट विज़िटर्स को हेल्प करना है ! इसी लिए इंडिया में हेल्प अपने विज़िटर्स को साइट के पोस्ट पर कमेंट करने की सुबिधा देती है । साइट का मकसद है की जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प की जा सके। indiamehelp.com के पोस्ट पर कमेंट करने के कुछ rules है, जो आपसब की सुविधा के लिए बनाई गई है ।

जिसकी मदद से हमे कमेंट के जरिये लोगो को होने वाले नुकसान और यही कमेंट लोगो को तकलीफ का कारण न बने, इसी लिए ये Rules बनाई गई है । अगर आप इंडिया में हेल्प के किसी पोस्ट पर कमेंट बॉक्स के जरिये कमेंट करने की सोच रहे है, तो नीचे पोस्ट पर कमेंट करने के कुछ Rules बताई गयी है, आपको उन सब Rules को मानना पड़ेगा।

अगर आप हमारे ये सब rules को नही मानेंगे, तो आपके द्वारा किया गया कमेंट को डिलीट कर दिया जाएगा. और बार बार Rules को तोड़ने पर आपको इंडिया में हेल्प पर ब्लॉक भी किया जा सकता है । इसमे आपके Ip Address, ईमेल एड्रेस और आपका डोमेन हो सकता है।

आप अपना कमेंट कैसे कर सकते है

साइट के किसी भी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए दिए गए फॉर्म में अपना जानकारी डाले जैसे.

1 कमेंट : इसमे आप अपना सवाल या सुझाव लिखे।

2 नाम : इसमे आप अपना सही नाम लिखे।

3 ईमेल : अपना ईमेल एड्रेस डाले।

4 वेबसाइट : अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो इसमें आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट का नाम लिखे।

कमेंट में अपना सवाल कैसे पूछे

अगर आपको साइट पर पब्लिश किया गया कोई पोस्ट समझ मे नही आ रहा या पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो पोस्ट से संबंधित सवाल या सुझाव को पूरी डिटेल के साथ पूछे । आप अपनी पूरी बात पूरी डिटेल्स के साथ बताये या पूछे ।

इंडिया में हेल्प कमेंट पालिसी

1 : जिस भाषा मे पोस्ट पब्लिश किया गया हो उसी भाषा में अपना सवाल पूछे ।

2 : कमेंट करते समय फर्जी नाम, फर्जी ईमेल एड्रेस, फर्जी ब्लॉग/वेबसाइट का इस्तेमाल ना करे ।

3 : पोस्ट से संबंधित सवाल पूछे ।

4 : एक सवाल को बार बार ना पूछे ।

5 : सवाल पूछते वक्त शार्ट वर्ड का इस्तेमाल न करे, जैसे fb wp dp etc.

6 : सवाल में स्पेलिंग मिस्टेक ना करे ।

7 : स्पैम कमेन्ट ना करे ।

8 : कोई ऐसे वर्ड का इस्तेमाल ना करे, जिसका कोई गलत मीनिंग हो ।

9 : कमेन्ट में किसी भी पोस्ट का लिंक ऐड ना करे ।

10 : गलत और गंदी कमेन्ट ना करे ।

11 : किसी दूसरे ब्लॉग/वेबसाइट या पर्सन के खिलाफ कोई गलत वर्ड का इस्तेमाल ना करे ।

12 : कमेन्ट के जरिये बेवजह अपना और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रमोशन ना करे ।

All Right Reserved

यहां पर आपको बताते चले कि indiamehelp.com के पास पूरा अधिकार होगा कि indiamehelp.com पर किया गया कोई भी कमेंट जिसमे Misspelling या कोई ख़राब वर्ड का इस्तेमाल किया गया हो, हम उसे डिलीट, एडिट, मूव और स्पैम कर सकते है । अगर आप कमेंट करते समय ऊपर में बताए गए Rules को फॉलो नही करेंगे तो indiamehelp.com पर आपके Ip एड्रेस, ईमेल एड्रेस और आपके डोमेन को ब्लॉक किया जा सकता है ।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमारे कमेंट पालिसी को लेकर तो आप दिए गये कांटेक्ट us पेज के द्वारा पूछ सकते है. या आप feedback@indiamehelp.com पर ईमेल कर सकते है.