शार्ट वीडियो के लिए जाना जाने वाला ऐप्प टिकटोक ज्यादतर लोगो के स्मार्टफोन में इनस्टॉल मिल जाएगा। लोग अपने फ़ोन में इस ऐप्प को वीडिओज़ देखने के लिए डाउनलोड करते है। और इसपर अपना एकाउंट बना कर अपना खुद का वीडियो भी बना कर अपलोड करते है। पर कई लोग इसपर Id बना कर बाद में इसे किसी कारण वश डिलीट करने की सोचते है। पर उन्हें ऐसा करने का सही तरीका पता नही होता। आज का ये पोस्ट इसे के बारे में है कि टिकटोक एकाउंट डिलीट कैसे करें।
ये ऐप्प पहले Musically के नाम से जाना जाता था। पर अब इसका नाम बदलकर टिकटोक कर दिया गया है। इसपर बहुत से कैटेगरी का वीडिओज़ देखने को मिलता है। जैसे कॉमेडी, डांस, VBlog, फ़ूड, स्पोर्ट्स एनिमल्स इत्यादि कैटेगरी के वीडिओज़ मौजूद है।
इसपर लाइव स्ट्रीमिंग और एडिटिंग टूल्स भी दिए गए होते है जिसकी मदद से क्रिएटर कई तरह के वीडियो बना कर अपलोड भी करते है। पर दूसरे लोग इन्ही टूल्स की मदद से और दूसरे कई तरह की टूल्स का इस्तेमाल कर के अच्छे वीडियो को भी गलत तरीके से बना कर अपलोड कर देते है। ऐसे में कई क्रिएटर या यूं कहें कि कई लोग अपना ID इसपर से डिलीट करने की सोचतें है।
टिकटोक एकाउंट डिलीट करने के कई कारण हो सकते है। क्रिएटर द्वारा इसके टर्म्स एंड कंडिक्शन्स का उलंघन करने पर क्रिएटर के Id को फ्रिज भी कर दिया जाता है। ऐसा होने से एकाउंट की प्रोग्रेस ना के बराबर होती है। और वीडियो पर लाइक्स, व्यूज और Followers भी नही के बराबर बढ़ते। इसी कारण वश कई लोग अपना Id डिलीट करने की सोचते है।
ऐसे और भी कई कारण हो सकते है। जैसे पुराना Id हटा कर नई Id बनाना। या एकाउंट का इस्तेमाल ना करना। एकाउंट डिलीट करने का कोई भी कारण हो पर हम तो यही कहेंगे कि ऐसा करने से पहले नीचे बताई गई बातों को अच्छी तरह से पढ़ लीजिये उसके बाद ही फैसला कीजिये की आपको क्या करना है।
टिकटोक एकाउंट डिलीट करने से क्या क्या डिलीट होगा
यहां पर कुछ ध्यान देने वाली बात है जो आपको जरूर जान लेना चाहिए। एकाउंट हटाने से आपके सारे टिकटोक वीडिओज़ डिलीट हो जाएगी जिसे आपने अपलोड किया था। और आप दोबारा उस वीडिओज़ को एक्सेस नही कर पाएंगे। और ना ही आपके द्वारा अपलोड किया गया वीडियो किसी दूसरे यूजर को दिखाई देगा।
एकाउंट हटाने से सभी वीडिओज़, और वीडियो पर किया गया लाइक्स और कमैंट्स भी पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। और साथ मे आपके एकाउंट से आपके सभी Followers भी डिलीट हो जाएंगे। अगर आपने टिकटोक एकाउंट में कुछ प्रोडक्ट खरीदी है वो भी एकाउंट से डिलीट हो जाएगा। और खरीदे गए प्रोडक्ट का रिफंड भी आपको नही मिलेगा।
जब आप अपना टिकटोक Id डिलीट कर देंगे तब ये 30 दिनों के लिए डीएक्टिवेट हो जाएगा। और आपका Id और उसमें मौजूद सभी वीडिओज़ पूरी तरह से छुप जाएगा। और वो किसी दूसरे टिकटोक यूज़र्स को दिखाई नही देगा। इस बीच अगर आपका मूड बदलता है और आप अपने Id को दोबारा लाना चाहते है तो आपको 30 दिनों के अंदर अपने टिकटोक Id में लोग इन करना होगा।
लोग इन करने से आपका एकाउंट रिकवर हो जाएगा। और आपके सभी वीडिओज़, लाइक्स और फॉलोवर्स भी वापस आ जाएंगे। और अगर आपने 30 दिनों के अंदर लोग इन नही किया तो ऑटोमैटिक आपका टिकटोक एकाउंट पर्मानेंटलली डिलीट हो जाएगा।
टिकटोक एकाउंट डिलीट कैसे करे
अगर आप सिर्फ टिकटोक ऐप्प डिलीट करना चाहते है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स और फिर ऐप्प्स मैनेजमेंट में जाकर टिकटोक अप्प को अनइंस्टाल कर सकते है। और अगर आपको अपना एकाउंट हटाना है तो आप नीचे बताई गई बातों को फॉलो कीजिये।
1 → सबसे पहले टिकटोक ऐप्प को ओपन कीजिये।
2 → अब आप नीचे दाहिनी तरफ दिए गए प्रोफाइल ऑप्शन Me और फिर ऊपर दाहिनी तरफ दी गयी 3 डॉट्स पर क्लिक कीजिये।
3 → सबसे ऊपर में दी गयी ऑप्शन Manage My Account पर क्लिक कीजिए।
4 → सबसे नीचे दी गयी ऑप्शन डिलीट एकाउंट पर क्लिक कीजिए।
5 → अब आपको अपनी पहचान वेरीफाई करनी है। अगर आपने अपना एकाउंट अपने मोबाइल नंबर से बनाया है तो वहां पर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप सेंड कोड के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपके मोबाइल पर एक ओटीपी ( वन टाइम पासवर्ड ) आएगा। आप उस ओटीपी को बॉक्स में इंटर करना है। और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
और अगर आपने अपना एकाउंट फेसबुक या ईमेल ID से बनाया है तो आपको अपने एकाउंट में लोग इन करने को बोला जाएगा। लोग इन होने के बाद सबसे नीचे में डिलीट एकाउंट का ऑप्शन आ जायेगा। आपको उसपर क्लिक कर के Id को हटा देना है।
इसे भी पढ़ें
तो दोस्तों आपने देखा ना टिकटोक एकाउंट डिलीट करना कितना सरल है। अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट में कमेंट कर के पूछ सकते है। अगर आप अपने जिओ सिम में फ्री में जिओ Tune एक्टिव करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है – यहाँ क्लिक कीजिये।
Be the first to comment