आज का ये पोस्ट उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए है जो 2019 वीवो आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण अपने स्मार्टफोन में देखना चाहते है । इस पोस्ट में बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है 2019 का IPL Match मोबाइल में कैसे देखे ।
इंडिया में क्रिकेट को चाहने वाले बहुत है । चाहे इंडिया में कोई भी क्रिकेट मैच चल रहा हो । लोग उस मैच को देखने के लिए जाने क्या क्या नही करते । चाहे वो डोमेस्टिक क्रिकेट मैच हो । या को इंटरनेशनल मैच, या फिर IPL यानी कि इंडियन प्रीमियम लीग । लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने के लिए बेताब रहते है ।

बात जब Ipl मैच की हो तो इसको देखने और चाहने वाले बहुत है । इंडिया के हर कोने में आईपीएल मैच देखा जाता है । Ipl के फैन पूरे इंडिया में है । कई लोग स्टेडियम में जाकर मैच देखते है । तो कई लोग अपने Tv पर आईपीएल मैच का लुफ्त उठाते है ।
पर जिनके पास उतना टाइम नही है । जो लोग आईपीएल मैच के दौरान काम मे बिजी रहते है । और जिनके पास अपने Tv के आगे बैठने का टाइम नही है । उनके लिए उनका स्मार्टफोन आईपीएल मैच देखने के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है ।
आज के इस बिजी लाइफ में अगर IPL मैच का लाइव प्रसारण मोबाइल में देखने को मिल जाये, तो जो लोग ज्यादा बिजी रहते है और Tv के आगे बैठ कर मैच नही देख सकते, उनके लिए उनका स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है ।
2019 वीवो IPL Match मोबाइल में लाइव कैसे देखें
अगर आप घर से बाहर है । या आप अपने घर मे ही है और आपका Tv खराब हो गया है । या आप दूसरे कोई और कारण से Ipl मैच अपने Tv पर नही देख पा रहे तो आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो कर के अपने स्मार्टफोन में ही अपने फेवरेट आईपीएल क्रिकेटर, फेवरेट आईपीएल टीम, और IPL के सारे मैच लाइव देख सकते है ।
IPL मैच को मोबाइल में देखने के लिए बहुत से तरीके है । इस पोस्ट में हॉटस्टार पर देखने का तरीका बताया गया है । आप हॉटस्टार ऐप्प की मदद से बहुत ही आसानी से 2019 का वीवो आईपीएल मैच लाइव देख सकते है।
Hotstar क्या है ?
एंड्राइड ऐप्प की दुनिया मे हॉटस्टार जाना माना ऐप्प है । इस ऐप्प को अबतक 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है । हॉटस्टार पर इंडिया के मैच देख सकते है । साथ मे आप Ipl मैच को भी इसपर लाइव देख सकते है । इसके साथ न्यूज़ चैनल, लेटेस्ट मूवीज, Tv सीरियल इत्यादि चीजें भी देख सकते है ।
आज से कुछ टाइम पहले हॉटस्टार ऐप्प पर आईपीएल मैच को आप बिलकुल फ्री में देख सकते थे । इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लगता था। आप अनलिमिटेड टाइम तक मैच देख सकते थे। पर अब ऐसा नही है । अब हॉटस्टार पर ipl मैच को देखने के लिए हॉटस्टार VIP बनना होगा । इसके लिए आपको हॉटस्टार ऐप्प को डाउनलोड कर के इसपर अपने फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस से एकाउंट बनाना होगा ।
एकाउंट बनाए के बाद हॉटस्टार प्रीमियम या हॉटस्टार Vip को Buy करना होगा । आपको जानकारी के लिए बताता चलू की हॉटस्टार प्रीमियम जहां 1 महीने के लिए ₹299 में उपलब्ध है । वहीं 1 साल के लिए आपको ₹999 देना होगा ।
हॉटस्टार Vip Rs 365 में 1 साल के लिए उपलब्ध है । इन दोनों में से किसी एक को Buy करने के बाद आप आईपीएल से सारे Matches को आप अपने मोबाइल में देख पाएंगे ।
- PayTm से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करे
- सेविंग और करंट अकाउंट क्या होता है और दोनों में क्या अंतर होता है
Hotstar पर IPL मैच कैसे देखे
A – सबसे पहले प्ले स्टोर से Hotstar एंड्राइड ऐप्प को डाउनलोड कर के अपने एंड्राइड मोबाइल में ऐप्प को इनस्टॉल कर लीजिये ।
B – इनस्टॉल करने के बाद ऐप्प को ओपन करें । लाइव वीवो आईपीएल मैच के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
C – वीडियो के ठीक ऊपर हॉटस्टार Vip Buy करने का ऑप्शन शो हो रहा होगा । आप उसपर क्लिक कर के हॉटस्टार Vip को ₹365 में 1 साल के लिए Buy करें ।

अगर आप इससे ज्यादा पैसे खर्च करना चाहते है तो आप लाइव क्रिकेट मैच को बैक कर के होम पेज पर आ जाएं । और लाइव वीवो आईपीएल के ठीक नीचे Hotstar Premium का ऑप्शन दिख रहा होगा, आप उसपर क्लिक करें ।
अब आप इंटरनेट बैंकिंग या Paytm एकाउंट की मदद से हॉटस्टार प्रीमियम को 1 साल के लिए ₹999 में buy करें । या आप 1 महीने के लिए ₹299 में भी खरीद सकते है ।

आप जैसे ही हॉटस्टार Vip या हॉटस्टार प्रीमियम को Buy करेंगे, आप आईपीएल के सारे मैच अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गए हॉटस्टार ऐप्प में देख पाएंगे ।
( नोट ) आईपीएल के मैच हॉटस्टार ऐप्प मे देखने के लिए आपके फ़ोन में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है ।
- एंड्राइड मोबाइल से सभी डुप्लीकेट फाइल्स डिलीट कैसे करे
- गूगल क्रोम ब्राउज़र के लिए 10 Usefull एक्सटेंशन
आशा करता हु इंडिया में हेल्प पर पब्लिश ये पोस्ट मोबाइल में IPL Match कैसे देखे पोस्ट आपको पसंद आया होगा । Roz Dhan ऐप्प क्या है और Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते है – Roz Dhan एंड्राइड ऐप्प ।
Be the first to comment