Whatsapp पर Delete For Everyone द्वारा Delete किये गए Message को कैसे देखे

दोस्तो आज whatsapp हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। क्योंकि आज whatsapp ऐसा भौतिक स्थान बन चुका है जहाँ हम अपने मित्रों, रिस्तेदारों तथा अन्य लोगों से कनेक्टेड हैं। तथा जिस वजह से लगभग सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता विश्व भर में whatsapp app का उपयोग अपने स्मार्टफोन तथा कंप्यूटर डिवाइस में करते हैं। आज के इस पोस्ट में हम ये जानेंगे की Whatsapp पर Delete For Everyone द्वारा डिलीट किये गए मैसेज को हम कैसे देख सकते है यानी की पढ़ सकते है।

दोस्तो जैसा कि आप जानते होंगे ! Watsapp ने साल 2017 में Delete For Everyone नामक फीचर लॉन्च किया। जिसका इस्तेमाल कर आपके द्वारा गलती से भेजे गए किसी मैसेज को आप 7 मिनट के भीतर डिलीट कर सकते थे। परन्तु बाद में Whatsapp में आये नए अपडेट के बाद इसकी समयावधि 1 घण्टे तक बढ़ा दी गयी। जिससे यूज़र Send किये गए किसी मैसेज को 1 घण्टे के भीतर डिलीट कर सकते हैं।

delete for everyone dwara delete whatsapp message kaise dekhe

परन्तु कई बार जब कोई व्यक्ति हमें Whatsapp पर मैसेज Send कर Delete For Everyone का इस्तेमाल कर तुरंत डिलीट कर देता है। तो उस समय कई यूज़र्स के मन में एक विचार आता होगा कि आखिर उस व्यक्ति ने इस डिलीट किये मैसेज में क्या लिखा होगा ? तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज का यह लेख उन यूज़र्स के लिए है जो यह चाहते हैं कि Whatsapp पर Delete For Everyone मैसेज कैसे Read करें ? यदि आप भी इस ट्रिक को जानना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ आसान Steps का पालन करना होगा।

Delete For Everyone द्वारा डिलीट किये गए मैसेज ( This Message Was Deleted ) मैसेज को कैसे देखे

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store से इस WAMR – Recover Deleted Messages & Status Download ( Unreleased ) App को डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना होगा।

wamr app insttall

App इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर लीजिए। ओपन करने पर यहाँ App की कुछ Instructions Show होंगी ! जिनमें सबसे पहले Disclaimer Show होगा आप Accept पर क्लिक कर लीजिए।

अब यहाँ App के अगले निर्देश को Skip करने के बाद आपको यहाँ Whatsapp App को TICK करना है।

tick whatsapp

उसके बाद Multimedia Files को इनेबल कर दीजिए।

तथा अब यदि Notification Access का ऑप्शन Show होता है तो उसे इनेबल कर दीजिए।

multimedia & notification is enable

बस इतना करने के बाद अब आपको यदि कोई Whatsapp पर मैसेज सेंड करता है, और फिर उसको डिलीट कर देता है तो वह मैसेज आपको इस App ( WAMR ) में Show हो जाएगा।

message show on wamr app

तो दोस्तो इस तरह आप आसानी से किसी भी Whatsapp यूज़र द्वारा आपको भेजे गए Deleted मैसेज को Read कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस App से अपने Whatsapp पर अपने दोस्तों के Whatsapp स्टेटस को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तो आशा है आज का ये लेख Delete For Everyone द्वारा Delete किये गए Whatsapp मैसेज कैसे Read करें में दी गयी जानकारी आपके लिए Useful होगी। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट कर बेहिचक बता सकते हैं। हमें आपकी मदद करने में प्रसन्नता होगी।

आपको जानकारी के लिए बता दू की ये पोस्ट हमारे एक सहयोगी मोहित नेगी ने किया है। आप चाहे तो मोहित नेगी जी का वेबसाइट विजिट कर सकते है HindiSpot. आप व्हाट्सप्प से जुड़े पोस्ट रीड करने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते है Whatsapp.

About India Me Help 264 Articles
यह वेबसाइट indiamehelp.com लोगो की सहायता करने के लिए बनाया गया है। इस वेबसाइट का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प करना है। अगर आपका कोई सवाल या जवाब है तो आप + Whatsapp नंबर पर मैसेज और admin@indiamehelp.com पर ईमेल कर सकते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*