व्हाट्सएप्प पर प्रोफाइल फ़ोटो कैसे लगाए

अगर आप व्हाट्सएप्प ऐप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको अपने व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो में अपना एक फोटो जरूर लगा लेना चाहिए। ताकि जब आप किसी दूसरे व्हाट्सएप्प यूजर को कोई मैसेज सेंड करे, तो वो आपका प्रोफाइल फ़ोटो देख कर आपको आसानी से पहचान जाए। और उस ब्यक्ति को कोई कंफ्यूज़न न हो कि मैसेज सेंड करने वाला ब्यक्ति कौन है। आज के इस पोस्ट में ये बताया गया है कि व्हाट्सएप्प पर प्रोफाइल फ़ोटो कैसे लगाए।

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो मतलब आपके व्हाट्सएप्प एकाउंट का फोटो। अगर इसमे आप अपना फ़ोटो लगा कर प्राइवेसी सेटिंग में पब्लिक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते है तो व्हाट्सएप्प पर आप जिसे भी टेक्स्ट मैसेज, वौइस् कॉल या वीडियो कॉल करेंगे वो ब्यक्ति आपको व्हाट्सएप्प पर आसानी से पहचान लेगा। और उसको कोई कंफ्यूजन नही होगा। उसको किसी और से पूछने की जरूरत नही होगी कि ये मैसेज किसने भेजा है।

whatsapp par profile photo kaise lagaye

सिंपल वर्ड में बोला जाए तो व्हाट्सएप्प पर जैसे आपका मोबाइल नंबर आपकी पहचान होता है। ठीक वैसे ही व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो व्हाट्सएप्प पर आपकी पहचान है। India Me Help पर पहले ही बताया गया है कि व्हाट्सएप्प पर ब्लू टेक्स्ट मैसेज कैसे लिखा जाता है।

व्हाट्सएप्प पर प्रोफाइल फ़ोटो लगाने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने के कुछ टर्म्स एंड कंडिक्शन होते है, जो व्हाट्सएप्प के तरफ से बनाये गए है। जिसे हर व्हाट्सएप्प यूजर को फॉलो करना होता है। जो यूजर व्हाट्सएप्प के द्वारा बनाया गया टर्म्स एंड कंडिक्शन को फॉलो नही करता उस यूजर का व्हाट्सएप्प एकाउंट व्हाट्सएप्प की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाता है। आप प्रोफाइल फोटो में अपना फेवरेट हीरो, हेरोइन, नेता, सेलिब्रिटी या अपना खुद का फोटो लगा सकते है।

आप चाहे तो फ़ोटो में अपना मनपसंद कोई भी फ़ोटो लगा सकते है। पर यहां पर ध्यान रखे कि वो फ़ोटो व्हाट्सएप्प के टर्म्स एंड कंडिक्शन के खिलाफ न हो। प्रोफाइल इमेज में आप गंदी Nud* फोटो अपलोड न करे। और जहां तक हो अपना खुद का फोटो ही लगाए। व्हाट्सएप्प पर प्रोफाइल फोटो सेट करना बहुत ही सरल है जो नीचे बताया गया है।

व्हाट्सएप्प पर प्रोफाइल फोटो कैसे सेट करें

व्हाट्सएप्प पर स्क्वायर फ़ोटो के अलावा कोई भी फ़ोटो लगाने पर फ़ोटो का पूरा हिस्सा नही दिखता। India Me Help पर पहले ही बताया गया है कि व्हाट्सएप्प प्रोफाइल इमेज बिना क्रॉप किये कैसे लगाया जाता है। आप फ़ोटो सेट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये।

1 → सबसे पहले अपने व्हाट्सएप्प ऐप्प को ओपन कीजिये। ऊपर राइट साइड में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक कीजिए।

3 dots menu

2 → सेटिंग्स सेलेक्ट कीजिए।

whatsapp settings

3 → अब आप अपने व्हाट्सएप्प नाम के लेफ्ट साइड में दिए गए गोल आइकॉन पर क्लिक कीजिए।

whatsapp profile box

4 → कैमरा आइकॉन और फिर गैलरी पर क्लिक कीजिये। और उस फ़ोटो को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप व्हाट्सएप्प के प्रोफाइल फोटो में लगाना चाहते है। फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद Done ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इतना करने के बाद आपके द्वारा लगाया फ़ोटो व्हाट्सएप्प पर सेट हो जाएगा।

camera icon

इसे भी पढ़िए

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर के दूसरे लोगो के साथ इस पोस्ट को साझा कीजिये। आप व्हाट्सएप्प से जुड़े दूसरे पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते है – Whatsapp

About India Me Help 264 Articles
यह वेबसाइट indiamehelp.com लोगो की सहायता करने के लिए बनाया गया है। इस वेबसाइट का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प करना है। अगर आपका कोई सवाल या जवाब है तो आप + Whatsapp नंबर पर मैसेज और admin@indiamehelp.com पर ईमेल कर सकते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*